प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा बोले, राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा में ऐसे नहीं बोलना चाहिए था, अनुशासनहीनता करने पर की गई कार्रवाई

जयपुर: राजेंद्र गुढ़ा को लेकर कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा में ऐसे नहीं बोलना चाहिए था. अनुशासनहीनता करने पर कार्रवाई की गई. विधानसभा में गुढ़ा बीजेपी नेताओं की लय में लय मिला रहे थे. राजेंद्र गुढ़ा पहले भी कई बार अनुशासनहीनता के बयान दे चुके थे. कई बार समझाने के बावजूद राजेंद्र गुढ़ा बयानबाजी से बाज नहीं आए.

पार्टी में अनुशासन बहुत जरूरी है,अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी. नेता को धैर्य रखना बहुत जरूरी है. विधायक दिव्या मदेरणा की नाराजगी को लेकर रंधावा ने कहा कि आज दिव्या मदेरणा से बातचीत हुई है. दिव्या मदेरणा ने अपनी भावनाओं से अवगत कराया है. अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ कामों को लेकर चर्चा हुई. मदेरणा का परिवार कांग्रेस का परिवार है. दिव्या मदेरणा ने कोई अनुशासनहीनता नहीं की. उनका परिवार कांग्रेस के प्रति सदैव समर्पित रहा है. 

गौरतलब है कि शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि इस बात में सच्चाई है कि राजस्थान में हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए हैं. राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. ऐसे में हमें मणिपुर पर बात करने की बजाय अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए. इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था.