प्रदेश में सरसों और चना खरीद के लक्ष्य निर्धारित, किसानों के पंजीयन 12 मार्च से होंगे शुरू

जयपुरः राजस्थान के किसानों के हित में रबी 2024-25 में सरसों एवं चने की खरीद संबंधी तैयारियां शुरू हो गई है. इसके तहत प्रदेश में सरसों और चना खरीद के लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. सरसों खरीद के लिए 14.58 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 

जबकि चना खरीद के लिए 4.52 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य निर्धारण के बाद सरसों और चना खरीद की ऑनलाइन प्रक्रिया होगी. जिसको लेकर तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. कोटा संभाग में किसानों के पंजीयन 12 मार्च से होंगे. 

शेष राज्य में 22 मार्च से पंजीयन शुरू होंगे. कोटा संभाग में खरीद कार्य 15 मार्च से होगा. शेष राज्य में खरीद 1 अप्रेल से शुरू होगी. सरसों व चना के 520-520 क्रय केंद्र स्थापित किए गए है. ताकि तुलाई सुविधा नजदीकी क्षेत्र में मिल सके. और किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.