VIDEO: पेशाब करने और जूते चटवाने का मामला पाया झूठा, राजस्थान पुलिस ने जारी किया बयान

जयपुर: पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आई. शुरुआती जांच में पेशाब करने व जूते चटवाने का मामला झूठा पाया गया. अब तक की जांच में अपहरण कर मारपीट करने, पेशाब करने व जूते चटवाने जैसी घटना गलत और निराधार पाई गई. राजस्थान पुलिस ने बयान जारी किया. 

राजस्थान पुलिस के अनुसार यह मामला सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी नवदीप सिंह की शह पर दर्ज करवाया गया है. नवदीप सिंह का कई वर्षों से जमवारामगढ़ इलाके के गांव टोडालडी आंधी में इस जमीन पर निवास कर रहे स्थानीय कब्जाधारी आदिवासी और दलित समुदाय के लोगों से विवाद चल रहा है.

नवदीप सिंह ने इन कब्जों को हटाने के लिए अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल करते हुए, दूसरे हलके के पटवारी को बुलाकर पत्थरगढ़ी करवानी चाही. नवदीप ने अधिकारियों पर भी दबाव बनाने की कोशिश की. कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस इनके नाजायज दबाव में नहीं आई.