राजधानी में मौसम ने बदली करवट, गर्मी के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश से गिरा तापमान

जयपुरः प्रदेश की राजधानी में मौसम ने करवट बदल ली है. कई दिनों की गर्मी के बाद बुधवार सुबह रिमझिम बारिश को दौर शुरू हो गया है. घने बादलों के छाये रहने के बाद कई जिलों में हल्की बारिश की झड़ी लगातार जारी है. हालांकि अभी तक कही से भी जलभराव की खबर सामने नहीं आयी है.

मौसम विभाग के अनुसार पहले ही 3 संभाग में 16 और 18 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी थी. लेकिन उसमे राजधानी जयपुर का नाम शामिल नहीं किया गया था. वहीं IMD ने सुबह 11 जिलों के लिए 10 बजे तक का येलो अलर्ट जारी किया है. 

जयपुर, अलवर और टोंक समेत 11 जिलों में बारिश की संभावनाः
जिसमें जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू और धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते बढ़ते तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. 

कई दिनों से मानसून के रुख की बात करें तो बदला सा नजर आ रहा है ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी में शिफ्ट हो गई है जिसके कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. 20 अगस्त के आसपास ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएगी.