Share Market: शेयर निवेशकों में छाई खुशी की लहर, सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंकों की उछाल के साथ हुआ क्लोज

मुंबई: शेयर मार्केट में दो दिन से लगातार जारी गिरावट के बाद आज का दिन चांदी रहा. और जबरदस्त उछाल दर्ज की गयी. निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स फिर से 64,000 तो निफ्टी 19,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा. बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 490 अंकों के उछाल के साथ 64,081 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144 अंकों के उछाल के साथ 19,133 अंकों पर क्लोज हुआ है.  

आज के कारोबार में लगभग सभी स्टोक्स में जबरदस्त फायदा देखने को मिला. बैंकिंग स्टॉक्स के अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, फार्मा, इंफ्रा जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही. निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. स्मॉल कैप इंडेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 स्टॉक्स तेजी के साथ और केवल 2 शेयरों में गिरावट रही. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर तेजी के साथ और 9 गिरावट के साथ बंद हुए.  

आज के ट्रेड में डेल्टा कॉर्प 7.63 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 7.42 फीसदी, आरईसी 6.91 फीसदी, पावर फाइनेंस 6.38 फीसदी, भेल 5.35 फीसदी, इंडस टॉवर 5.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा का स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुआ है.