Madhya Pradesh के बीटीआर में बाघ शावक मृत मिला, वर्चस्व की लड़ाई में मौत का संदेह

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में मंगलवार को एक बाघ शावक मृत पाया गया. वन अधिकारियों को आशंका है कि संभवत: वर्चस्व की लड़ाई में बाघ की मौत हुई.

वन परिक्षेत्र अधिकारी एस. एस. श्रीवास्तव ने बताया कि तीन से चार महीने के शावक का शव बीटीआर के पनपथा बफर क्षेत्र में जुट्टा तालाब के पास सुबह मिला. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके का निरीक्षण किया.

क्षेत्र को लेकर वर्चस्व की लड़ाई के कारण हुई: 
श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शावक की मौत किसी अन्य बड़े बाघ के साथ क्षेत्र को लेकर वर्चस्व की लड़ाई के कारण हुई है. गश्ती दल बीटीआर में बाघ शावकों वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि अन्य शावकों को सुरक्षित किया जा सके. अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में 526 बाघ हैं जो देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं. सोर्स-भाषा