Delhi: हनुमान जयंती शोभायात्रा के मद्देनजर दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. जहांगीरपुरी में पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.

पुलिस के अनुसार, आयोजकों ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी है और उसी हिसाब से शोभायात्रा का मार्ग तय किया गया है. हनुमान जयंती बृहस्पतिवार को मनायी जा रही है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘आयोजकों के साथ मिलकर जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह की व्यवस्था की जा रही है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न हो जाए.’’

केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का बुधवार को निर्देश दिया था. जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल, 2022 को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गयी थी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. सोर्स- भाषा