गोल्ड कोस्ट। गोल्ड कोस्ट में भारत की उड़ान जारी है और इस समय देश ने मात्र एक ही दिन में 8वां गोल्ड जीत लिया है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन में बॉक्सिंग में यब स्वर्ण पदक देश को विकास कृष्ण ने दिलाया है। गौरतलब है कि विकास ने पुरुषों के 75 किलोग्राम के फाइनल मैच में कैमरून के वेल्फ्रेड सेई को 5-0 से शिकस्त देकर भारत को 25वां गोल्ड दिला दिया। वैसे भारत को बॉक्सिंग में ये तीसरा गोल्ड प्राप्त हुआ है, इससे पहले एमसी मेरी कॉम और गौरव सोलंकी को देश के लिए स्वर्ण जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
वैसे आज भारत का दबदबा शुरूआत से ही गोल्ड कोस्ट में बना हुआ है और खिलाड़ी शानदार परफॉरमेंस दे रहें है। इससे पहले रेसलर विनेश फोगाट ने भी फ्री स्टाइल के 50 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे थे, वहीं मुक्केबाजी में 52 किलोग्राम वर्ग में भारत को गौरव सोलंकी ने गोल्ड दिलाया है।
बता दें कि गौरव ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला पहला पदक नॉर्दर्न आयरलैंड के ब्रेंडन इर्विन को 4-1 से मात देकर अपने नाम किया है। बात अगर भारत के बॉक्सर मनीष कौशिक की करे तो वो भी 60 किलोग्राम वर्ग फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हैरी गर्साइड से हराकर सिल्वर मेडल लेने में कामयाब हो चुके हैं।
वहीं एक बार फिर एमसी मेरी कॉम ने ये साबित कर दिया है कि वो स्टार बॉक्सर क्यों है। गौरतलब है कि देश ने जो उम्मीद मेरी से की थी, वो उसे पूरा करने में सफल रही। भारत की इस बॅाक्सर ने 48 किलो ग्राम वर्ग में नॉर्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से शिकस्त देकर देश को 18वां गोल्ड दिलाया।