नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा!, हाईवे की टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक की होगी बढ़ोतरी

जयपुरः नेशनल हाईवेज पर सफर अब महंगा होगा. हाईवे की टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक की  बढ़ोतरी होगी. अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में वृद्धि प्रस्तावित है. जिसे सभी वाहन के लिए अलग अलग कैटेगरी में बांटा गया है. 

कार, जीप व अन्य LMV 10 रुपए, ट्रक, बस 20 रुपए, भारी वाहन पर 30 रुपए तक की टोल दरों में वृद्धि प्रस्तावित है. चुनाव आचार संहिता के चलते MORTH को फैसला लेना है. ऐसे में प्रस्ताव मंजूर हुआ तो 31मार्च मध्यरात्रि से नई दरें लागू होगी. 

बता दें कि प्रदेश में कुल 95 नेशनल हाईवेज के टोल प्लाजा है. जयपुर-सीकर, दिल्ली हाईवे के टोल की दरें बढ़ सकती है. जबकि कुछ टोल प्लाजा पर एक जुलाई से  टोल की दरें बढ़ेंगी.