कोचिंग संस्थानों की छापेमारी में जुड़े दो नए ठिकानें, अब तक पकड़ी जा चुकी है 1 करोड़ की नकदी

राजस्थानः कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी में अब दो नए और ठिकानें जुड़ गये है. अब तक 13 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. जिसमें से सीकर में अब 12 और जयपुर में 1 कोचिंग ठिकानें पर छापे मारे गए. कार्रवाई में अभी तक 1 करोड़ की नकदी पकड़ी जा चुकी है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी कोचिंग सेंटर का सर्वर जयपुर से बताया जा रहा है. दोनों की संस्थान मेडिकल और आईआईटी के लिए कोचिंग दे रहे है. छापेमारी के दौरान अभी तक कुल 1 करोड़ की नकदी पकड़ी जा चुकी है. 

दोनों की संस्थान पर छापेमारी के दौरान जब्त की गयी राशि का कोई लेखा नहीं पाया गया है. छात्रों से वसूली फीस का कोई लेखा नहीं किया जाता था. इसके साथ ही दोनों की संस्थानों के यहां से बोरों में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी मिले है. आयकर के साथ बड़ी मात्रा में GST चोरी का भी अंदेशा है.