Ajmer News: सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

अजमेर: रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा के रहने वाले युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो अपलोड कर आमजन में दहशत फैलाने व रोब जमाने के लिए के उद्देश्य से हथियार सहित फोटो अपलोड करने पर कस्बा पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि मानपुरा निवासी आरोपी 28 वर्षीय खेमाराम पुत्र श्योराम जाट के द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो स्टेट्स पर लगाकर आमजन में दहशत फैलाने व रोब जमाने के उद्देश्य से भय का माहौल पैदा करने पर खेमाराम जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट अपलोड करने से इसका समाज पर गलत असर पड़ता है. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो डालने वालों पर पैनी नजर है, ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.