वाराणसी कोर्ट का फैसला, ज्ञानवापी परिसर का होगा ASI सर्वे, विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे होगा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे कराने की इजाजत दे दी है. अदालत ने विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे कराने की अनुमति दी है. 

मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनकर सर्वे की अनुमति दे दी है. ज्ञानवापी मामले में ASI के सर्वे को मंजूरी मिल गई है.

ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे होगा. वजूखाने को छोड़कर ASI सर्वे होगा. फैसले के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई.