मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम समाप्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता बोले- मतदाता को 3 वरीयता में देना होता है राज्यसभा का वोट

जयपुरः मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतदाता को 3 वरीयता में राज्यसभा का वोट देना होता है. नॉमिनेशन के 10 दिन पूर्व तक नाम जुड़ सकते है. 

मतदाता सूची आज जारी हुई है. इस बार की थीम लेट्स वोट फॉर श्योर. राज्यसभा की 3 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हुआ है. 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते है. हालांकि आज एक भी नामांकन नहीं आया. 

लोकसभा चुनाव में 5,20,000 नये मतदाता जोड़े हैं. करणपुर की वोटर लिस्ट 12 फरवरी को प्रकशित करेंगे. 70,000 महिलाओं के नाम सूची में हैं. सांगानेर विधानसभा से सबसे ज्यादा 2% नए नाम जोड़े गये हैं. उसके बाद विधाधर नगर विधानसभा से नाम जोड़े गये है. लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख से 10दिन पहले भी अपना नाम जुड़ा सकते हैं. 

वहीं विधानसभा चुनाव से मतदाता की संख्या में बढ़ोतरी आई है. 2 लाख 79 हजार 366 मतदाता बढ़े है. 5 करोड़ 32 लाख से ज्यादा वोटर हुए.