करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी 2024 को होगा मतदान, आज से कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भर सकेंगे

जयपुर: करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी 2024 को मतदान होगा. आज से कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भर सकेंगे. श्रीगंगानगर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होगी. कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के देहांत की वजह से यहां चुनाव प्रक्रिया स्थगित की थी. 

कांग्रेस पार्टी अपना नया प्रत्याशी घोषित करेगी. जो 19 दिसंबर तक अपना नामांकन भर सकेगा. 19 दिसम्बर 2023 तक नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होगी. 20 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 22 दिसम्बर 2023 तक नामांकन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.  

8 जनवरी 2024 को मतों की गणना प्रातः 8 बजे से की जाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा 11 उम्मीदवार है. करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 249 मतदान केंद्र है. करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हज़ार 826 मतदाता है. इनमें 1,25,850 पुरुष व 1,14,966 महिला, 180 सर्विस वोटर और 10  ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.