Wasim Akram: पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम ने लगाई क्लास, बोले- इन सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट की है जरूरत

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी है. मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में ये पाकिस्तान की तीसरी हार है. जिसके बाद से ही हर तरफ टीम की आलोचना की जा रही है. इसी बीच अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी टीम की हार पर नाराजगी जताई है. 

मुकाबले में मिली हार के बाद अकरम ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हम 3 हफ्ते से शो पर कह रहे हैं कि पिछले 2 साल में किसी भी खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है. ये हम नहीं बल्कि इनकी शक्ल बता रही है. इनके इतने-इतने मुंह हुए हैं. ऐसा लगता है कि ये 8-8 किलो कड़ाई खाते हैं. निहारी खाते हैं. मैं कहना चाहूंगा कि ये सभी खिलाड़ी देश के लिए प्रोफेशनली खेल रहे है. देश को रिप्रजेंट कर रहे है. इनको इसी बात के पैसे मिल रहे है. ऐसे में इनका फिटनेस टेस्ट होना चाहिए. क्योंकि हमारी हार का बड़ा कारण फिल्डिंग ही है. 

अफगानिस्तान बल्लेबाजों के सामने नाकाम साबित हुई पाकिस्तान की रफ्तारः
गौरतलब है कि मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम से शफीक ने 75 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाये. इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये. उन्होंने 92 गेंद में 74 रन बनाये. जिसके चलते टीम कुल 50 ओवर में 282 रन का लक्ष्य लगाने में सक्षम हो सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की ओर से शानदार खेल देखने को मिला. दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट के लिए 130 रन की पार्टनरशिप हुई. इब्राहिम जादरान ने टीम की नींव रखते हुए 113 गेंद में 87 रन बनाये. जिसमें 10 चौके शामिल रहे. जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे छोर पर साथ देते हुए 53 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाये. जबकि रहमत शाह 77  रन  और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रन की नाबाद पारी खेली. जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी  तरह फ्लॉप नजर आये. शाहीन अफरीदी और हसन अली ने 1-1 सफलता अपने नाम की.