Assembly Election 2023: किसके सिर सजेगा ताज फैसला आज, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में काउंटिंग हुई शुरू

नई दिल्लीः राजस्थान समेत चार राज्यों में आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. जो अगली सरकार की तस्वीर पर अंतिम मुहर लगायेगी. इसे लेकर बूथ पर कर्मचारी और अधिकारियों के साथ ही पोलिंग एजेंट पहुंच गये है. अब कौन आगे है और कौन पीछे, बड़े चेहरों का क्या हाल है और किसकी हुई जीत? यहां उनके रुझान और नतीजे सबसे पहले मिलेंगे. 

जो आज सरकार के अंतिम नाम पर मुहर लगायेगी. कि आखिर प्रदेश में किस पार्टी की सत्ता बनेगी. जिसको लेकर तैयारियों को पूरा कर ली गयी है. मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गणना जारी है. प्रत्येक चरण का परिणाम रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अनाउंस कराया जाएगा.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों पर काउंटिंग जारी है. इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भी काउंटिंग जारी है. राजस्थान में कुल 199 सीटें है. मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें है. जबकि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें है. वहीं छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर गणना जारी है.