सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में महिलाओं को मिलेगा एक तिहाई आरक्षण, इस वर्ष से लागू होगा निर्णय

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में महिलाओं को अब एक तिहाई आरक्षण मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय इस वर्ष से लागू होगा. 

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति में एक तिहाई पदों पर महिला अधिवक्ताओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा. वर्ष 2024- 25 चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए महिला सीट रिजर्व रखी गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि रोटेशन से हर वर्ष पदाधिकारी में एक पद महिला के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. वहीं कार्यकारी समिति में भी महिलाओं का स्थान आरक्षित रहेगा.

गौरतलब है कि 16 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव होगा. कोर्ट का आदेश मई महीने में होने वाले चुनाव में ही लागू होगा. इस चुनाव के नतीजे 18 मई को घोषित होंगे.