PAK vs SL: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत आज, पाक टीम जीत की लय को रखना चाहेगी बरकरार

नई दिल्लीः पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज मैच खेला जाना है. मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से खेला जाएगा. जहां पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरे मैच को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. 

पाकिस्तान ने जीत से आगज किय़ा और टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में नदीरलैंड के खिलाफ 81 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. वहीं वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले को 102 रनों से अपने नाम किया. ऐसे में माना जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ भारी पड़ने वाली है. वहीं श्रीलंका आज के मुकाबले के जरिये टूर्नामेंट की पहली जीत को तलाशेगी. क्योंकि एशिया कप में मिली हार के बाद से ही टीम जीत की राह को ढ़ूंढ़ रही है.  

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
इमाम उल हक, फखर जमाम, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकिल, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और कसुन राजिथा.