अमित शाह ने 'खेलो भारत' कार्यक्रम को किया संबोधित, देखें तस्वीरें

25-07-18 10:20:00

दरअसल खेलो भारत 2018 की शुरुआत छह जुलाई को हुई। जिसमें कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, मलखंब और रस्साकशी में 27 राज्यों के 733 जिलों की 8834 टीमों के एक लाख युवाओं ने हिस्सा लिया।

अमित शाह के अलावा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अभिषेक बच्चन, फोगाट सिस्टर्स मौजूद रहे।

भारतीय युवा जनता मोर्चा की ओर से आयोजित खेलो भारत 2018 के फाइनल मुकाबले आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए।