अलवर। अलवर में 2 मई को हुए भारत बंद के दौरान दर्ज मामलों में 11 लोगों की बीते दिन उच्च न्यायालय से जमानत हो गई। जिनका अनुसूचित जाति के लोगों की ओर से स्वागत किया गया। देर शाम तक जेल के मुख्य द्वार के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं और सभी 11 लोगों को फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
जेल में 92 दिन रहने के बाद इनकी जमानत हुई थी जिसे लेकर समाज के लोगों ने स्वागत किया। उनका कहना था कि समाज की लड़ाई जारी रहेगी और कल 5 जुलाई को अंबेडकर सर्किल पर अनुसूचित जाति के लोग एकत्रित होंगे।