जयपुर: प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही हैं. आज टोंक में ACB टीम की कार्रवाई हुई. यहां पर बीसलपुर परियोजना का वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. निरंजन सिंह को ACB ने 2500 की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी ने सूचना की कॉपी देने की एवज में रिश्वत मांगी थी. ACB ASP विजय सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
गहलोत कैबिनेट की बैठक स्थगित, आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में होनी थी बैठक