VIDEO: जयपुर को एक और एलिवेटेड रोड की सौगात, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया एलिवेटेड रोड का लोकार्पण

जयपुर: लंबे वक्त से जयपुर वासी सोढाला एलिवेटेड रोड का इंतजार कर रहे हैं, वो इंतजार आज खत्म हो गया. आज शाम 6 बजे सोढाला एलिवेटेड रोड का लोकार्पण हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया. इस मौके पर मंत्री शांति धारिवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि जयपुर के लोग पिछले साढ़े तीन साल से अधिक समय से जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्माणाधीन सोढाला एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट का पूरा होने का इंतजार कर रहे है. पिछली भाजपा सरकार के समय शुरू यह प्रोजेक्ट जनवरी 2019 में पूरा होना था. लेकिन कोरोना महामारी, फर्म के आर्थिक हालात व अन्य कारणों के चलते इस प्रोजेक्ट में देरी होती चली गई. लेकिन अब शहर वासियों का इंतजार खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 6:00 बजे इस प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित कर दिया. आपको सबसे पहले बताते हैं इस प्रोजेक्ट की क्या है खासियत और किस तरह से इसके चलते शहर में यातायात दबाव में आएगी कमी.

प्रोजेक्ट की खासियत:- 
- शहर के बीच टोंक रोड से अजमेर रोड जाने के लिए बना हाई स्पीड कोरिडोर उपलब्ध. 
- अंबेडकर सर्किल से अजमेर एलिवेटेड रोड से जुड़ाव तक इस एलिवेटेड रोड की लंबाई 2.8 किलोमीटर है. 
- सोढाला से अंबेडकर सर्किल की तरफ जाने के लिए 1.8 किलोमीटर लंबा कोरिडोर उपलब्ध. 

प्रोजेक्ट से फायदा:-
- यहां से सहकार सर्किल,रेलवे क्रॉसिंग हवा सड़क हाेते हुए वाहन सीधे अजमेर रोड एलिवेटेड रोड पर जा सकेंगे. 
- जिन वाहनों को अजमेर एलिवेटेड रोड पर नहीं जाना हैं उनके उतरने के लिए नंदपुरी तिराहे से पहले रैम्प उपलब्ध होगा. 
- इस सीधे हाई स्पीड कोरिडोर के कारण वाहनों को तिलक मार्ग चौराहे,बाइस गोदाम सर्किल,सिविल लाइंस सर्किल,
- नंदपुरी रोड तिराहा,चंबल पावर हाउस तिराहे और सोढाला तिराहे पर नहीं जाना पड़ेगा और नहीं वहां रूकना पड़ेगा. 
- सिविल लाइंस सर्किल, रेलवे क्रॉसिंग और बाइस गोदाम सर्किल पर भी वाहनों के दबाव में कमी आएगी.