नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में अब देश में अब तक 17,262 कुल मामले हो चुके हैं.
Rajasthan Corona Updates: पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ पहुंचा 1535, अब तक 25 लोगों की मौत
दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया:
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 2546 लोग ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 14.75 प्रतिशत हो गया है. देश में 24 घंटे में 1553 केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हो गई है. उन्होंने बताया कि देश में केसों को दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया है. इसके साथ ही 23 राज्यों के 59 जिलों में पिछले 14 दिन से कोई केस नहीं, तीन राज्यों के तीन जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं मिला.
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, परिजनों से भी की यह अपील
100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में डबलिंग रेट 8.5 है. डबलिंग रेट का मतलब है कोविड 19 मामलों के दोगुना होने का समय. लव अग्रवाल ने बताया कि कई राज्यों में डबलिंग रेट 20 दिन से अधिक है. गोवा में अब कोई केस नहीं है. उन्होंने बताया कि कोशिश करना है कि जो ग्रीन ज़ोन में हैं वो ग्रीन में ही रहें. आईसीएमआर ने बताया कि 100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन वह और लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.