जयपुर: राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान व अन्य महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला खिलाड़ियों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को मामले की शिकायत दी है. खिलाड़ियों ने पुलिसकर्मी के पुत्र पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
विरोध किया तो दुष्कर्म करने की धमकी दी:
पीड़िता ने बताया कि 4 दिसंबर को वह पेट्रोल पंप पर आयी थी. इस दौरान बंटी यादव उन्हे अश्लील इशारे करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने विरोध किया तो उसने दुष्कर्म करने की धमकी दी.
पहले भी स्टेडियम में आकर छेड़छाड़ करने का आरोप:
खिलाड़ियों का आरोप है कि युवक ने पहले भी स्टेडियम में आकर उनके साथ छेड़छाड़ की थी. उसके पिता व चाचा बगरू व हरमाड़ा थाने में तैनात है जिसके चलते पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.