मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) को लेकर चर्चा में बने हुएं हैं, और आज फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.
दरअसल मेकर्स द्वारा Phone Bhoot की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई है और साथ नया पोस्टर भी रिवील किया गया है. पोस्टर में कैटरीना, सिद्धांत और ईशान तीनों ही दिखाई दे रहें हैं. इस नये पोस्टर को एक्ट्रेस कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है.
पोस्टर जारी करते हुए कैट कैप्शन में लिखती हैं, "फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है. आपके नजदीकी सिनेमाघरों में फोन भूत 7 अक्टूबर 2022 को आ रही है."
{embed}
फिल्म अक्टूबर में रिलीज हो रही है यानी कि फिल्म के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. वहीं सामने आए पोस्टर की बात करें तो सिद्धांत, कैटरीना और ईशान के चेहरे का एक्सप्रेशन पोस्टर को काफी इंट्रेस्टिंग बना रहा है. फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.