जयपुर: भगवान गणेश जी महाराज के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी पर्व 10 सितंबर को मनाया जाएगा. लेकिन इस बार मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भक्तों के लिए प्रवेश बंद रहेगा. साथ ही लक्खी मेला इस बार नहीं भरेगा.
मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर को सिंजारा, 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 11 सितंबर शोभा यात्रा को मंदिर के पट बंद रहेंगे और भक्तजनों का प्रवेश मंदिर में नहीं हो सकेगा.
कोविड-19 के कारण राज्य सरकार के निर्देशानुसार मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह निर्णय लिया गया है. महंत कैलाश शर्मा ने भक्तजनों से अपील की है कि सभी भक्तजन अपने आवास पर ही भगवान गणेश जी का पूजन करें. भक्तजनों से अपील है कि वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यात्राएं लेकर मंदिर नहीं आएं.