मुंबई बॉलीवुड की एक और हीरोइन का दिल रणबीर की क्यूटनेस के लिए धड़क रहा है... और ये हीरोइन है एक्ट्रेस नुसरत भरूचा. आइफा 2019 का एक प्रोमो वायरल हो रहा है इसमें आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस नुसरत से पूछते हैं कि वे किस एक्टर को बिग बॉस के घर में तौलिये में देखना चाहेंगी? इस पर बात करते हुए नुसरत ने झिझकते हुए रणबीर कपूर का नाम लिया. जहां उनके उत्तर पर ऑडियन्स ने काफी चीयर किया वही आलिया भी उनके इस बयान पर हंसती हुई नजर आईं. नुसरत ने इसके बाद आलिया की तरफ देखा और मजाक में उन्हें सॉरी भी कहा.आयुष्मान की इस बात पर आलिया भी उंगली उठा कर रिएक्शन देती हैं.
रणबीर कप्पोर की गर्ल फ्रेंड्स लिस्ट काफी लम्बी है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड की कई टॉप हीरोइन्स को डेट कर चुके हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) और इन दिनों वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ हैं.रणबीर बॉलीवुड की कई टॉप हीरोइन्स को डेट कर चुके हैं