नई दिल्ली पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ..इससे आम जनता को राहत मिली है.हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव वहीं हुआ है.आज देश के सभी महानगरों में सोमवार वाले डीजल के दाम ही लागू होंगे.देश के महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल का दाम पांच पैसे सस्ता हो गया है.वहीं सोमवार को पेट्रोल लगभग नौ पैसे सस्ता हुआ था और डीजल की कीमत में चार से पांच पैसे की कटौती हुई थी.दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं.
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में दो दिनों से जारी कटौती फिर थम गई है.आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, आज नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 72.60 रुपये चुकाने होंगे. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.28 रुपये है, कोलकता में 75.32 रुपये और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 75.45 रुपये है.
आज महानगरों में सोमवार वाले डीजल के दाम ही लागू होंगे. नई दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 65.75 रुपये चुकाने होंगे.मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 68.96 रुपये है, कोलकता में 68.16 रुपये और चेन्नई में एक लीटर डीजल का दाम 69.50 रुपये है.