जयपुर: बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष पर व्यंग्य बाण भी किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इस पर सीएम गहलोत ने जब तक ताली नहीं बजी तब तक चुटकी लेते हुए कहा कि व्हिप जारी हुआ है क्या? फिर बोले कि व्हिप जारी करेगा कौन आपके चीफ व्हिप ही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि आपके चीफ व्हिप बन पाएगा.
वसुंधरा जी ने एक बार भी पानी नहीं पीया था:
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक रोचक वाकया भी बताया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी ने एक बार बजट पेश किया था. तब उन्होंने एक बार भी पानी नहीं पीया, लेकिन मैं अब तक सात बार पानी पी चुका हूं. दरअसल, मेरा गला बचपन से खराब है इसलिए पानी पीता हूं. इस पर विपक्षी सदस्यों ने की टिप्पणी, तो गहलोत ने जवाब दिया. कहा-मैं पानी पी पी कर आपको कोस नहीं रहा हूं.
गाय का मामला है, कम से कम ताली तो बजा दो:
इससे पहले भी पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने के की घोषणा करते वक्त CM गहलोत ने चुटकी ली. प्रतिपक्ष के सदस्यों को कहा-यह तो गाय का मामला है, कम से कम ताली तो बजा दो. क्यों मुंह नीचे करके बैठे हो.