जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोविड से मौत हो गई, जबकि 9 हजार 711 नए केस सामने आये हे. जयपुर-जोधपुर में 2-2, अजमेर,अलवर, बीकानेर, दौसा, करौली में 1-1 मौत हो गई.
राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 69,000 के पार
— First India News (@1stIndiaNews) January 18, 2022
प्रदेश में लगातार कोरोना का बढ़ता ग्राफ , 24 घंटे में 9 लोगों की कोविड से मौत, 9711 नए केस, जयपुर-जोधपुर में 2-2, अजमेर,अलवर...#Jaipur #Rajasthan #CoronaUpdate @ml_vikas pic.twitter.com/TshTdSo1dq
इस दौरान प्रदेशभर में 9 हजार 711 नए पॉजिटिव केस सामने आए. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2,358 नए केस सामने आए. हालांकि इस दरमियान 7,056 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 69 हजार 388 पहुंच गया है.
गौरतलब है कि सोमवार को राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 हजार 236 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई थी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9236 नए संक्रमित मिले थे. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2327, अलवर में 970, जोधपुर में 701, उदयपुर में 447, पाली में 385, भीलवाडा में 362, कोटा में 356, हनुमानगढ में 347, बाडमेर में 330 संक्रमित शामिल थे.