जयपुर. लम्बे समय से प्रतीक्षित राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा बुधवार को घोषित कर दिया. जिसमें 197 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है इस परीक्षा में टॉप 10 में इस बार 8 बेटियों ने बाजी मारी है. वहीं, दो स्थानों पर पुरूष अभ्यर्थी रहे है.कह सकते है महिला अभ्यर्थियों ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है
पहले स्थान पर मयंक प्रताप सिंह रहे,उन्होंने आरजेएस परीक्षा-2018 को टॉप किया है वहीं, तन्वी माथुर दूसरे स्थान पर रही. इसी तरह, दीक्षा मदान ने तीसरे स्थान हासिल किया. इस परीक्षा में 499 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इनमें 197 अभ्यर्थी सफल हुए.जिसमें 103 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग,ओबीसी के 41, एससी के 30 और 23 अभ्यर्थी एसटी के चयनित हुए है.
आरजेएस भर्ती 2018 के लिए 7- 8 सितम्बर को मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था. आरजेएस सिविल जज कैडर-2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 42 हजार 117 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 27 हजार 776 अभ्यर्थी ही बैठे. प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों के आधार पर 3 हजार 675 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र पाए गए, लेकिन औसतन 3200 अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में बैठे
16 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. इसके बाद 9 नवम्बर से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हुई थी. मंगलवार देर रात 12 बजे तक अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का इंतजार करते रहे. लेकिन बुधवार सुबह उन्हें परिणाम का पता चला.16 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था .499 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिए थे जिनमे से 197 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, चयनप्रक्रिया 9 नवम्बर से शुरू हुई थी महिलाओ ने परीक्षा में अपनी श्रेष्ठता साबित की है.