जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.
मेष (Aries):- आज हर परिस्थिति को लेन -देन के नज़रिए से न देखें. जीवन में कमियों की बजाय जो अच्छी बातें निहित हैं उन्हें देखें. वही करें जो आपको उचित लगता हो. कच्चे दूध से शिव अभिषेक करे.
वृष (Taurus):- आज अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना होगा. कुछ नए रिश्तों का आरम्भ होगा. मौसमी बिमारियों से बचे. मीठी लस्सी कन्या को पिलाये.
मिथुन (Gemini):- आज एक समय में एक ही काम करें. आज अपना बेस्ट देने की कोशिश करे. अपनी मेहनत से बड़ी सफलता हासिल कर सकते है. किसमिस का सेवन करे.
कर्क (Cancer):- कामकाज के मामले में दिन सुखद गुजरेगा. खानपान में ज्यादा लापरवाही न बरतें. उतावलापन बढ़ सकता है. सफ़ेद रुमाल पॉकेट में रखें.
सिंह (Leo):- आप अच्छी सोच रखें और दूसरों की बात को भी अच्छे से समझे. आज का दिन फाइनैंशियली काफी स्ट्रॉंग है. वाणी पर संयम जरूरी है. दही का सेवन करके घर से निकले.
कन्या (Virgo):- आज बातों की बजाए अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान दें. तेजी से काम करने की आदत बनाएं. जीवन साथी से विवाद से बचे. ॐ शशिशेखराय नमः मन्त्र का जाप करे.
तुला (Libra):- आज आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. उम्मीदों से ज्यादा आपको सफलता मिल सकती है. अपना मन शांत रखें. गुलाबजल मिश्रित जल से स्नान करे.
वृश्चिक (Scorpio):- आज बेवज़ह परेशान नहीं होना है. अपने काम पर ध्यान दे. सब अच्छा होगा. शिव मंदिर में घी का दीपक जलाये.
धनु (Sagittarius):- आलोचकों का सामना करना पड़ सकता है. सीख लेकर आगे बढ़ जाये सफ़लता आपका इंतज़ार कर रही है. ॐ महेश्वराय नमः मन्त्र का जाप करे.
मकर (Capricorn):- व्यापार और कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. आज अपना अच्छा समय और ऊर्जा व्यर्थ में नहीं गवायें. दुर्घटना से बचे. सुगन्धित इत्र मिश्रित जल से शिव अभिषेक करे.
कुंभ (Aquarius):- आज एक सकारात्मक और मनमाफिक दिन है. बिगड़े हुए कार्य भी आज बनते हुए नज़र आएंगे. आलस्य को दूर रखें. शिव मंदिर में मीठी रोटी अर्पण करे.
मीन (Pisces):- आज किस्मत आपके फेवर में रहेगी. बिजनेस वालो को लाभ मिलेगानौकरी में पद प्रतिष्ठा मिलेगी. मौसमी बीमारी से बचे हल्दी मिश्रित जल से शिव अभिषेक करे.