बीकानेर: राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कुलों में शिक्षकों और कार्मिकों के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक़ सौरभ स्वामी ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए है.
मंत्री सुभाष गर्ग भरतपुर के दौरे पर, कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आई नई मशीनों का किया निरीक्षण
ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन:
शिक्षा निदेशक़ स्वामी ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान को निर्देश जारी कर कहा है कि महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम स्कुलो में रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए आगामी एक सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाए.
रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त होने के बाद ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से चयन कर पोस्टिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाएगी. इस प्रक्रिया में उच्चधिकारियों का सहयोग भी लिया जा सकेगा और रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी मई माह के प्रथम सप्ताह तक पूरा करना होगा.