नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. आपको बता दे कि में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अफगान नागरिकों के पास से 10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मंगलवार को काबुल से यहां पहुंचें थे जिसके बाद हवाई अड्डा पर दोनों को रोक दिया गया था.
आगे जानकारी देते हुए कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आगामी आशिंक संदेह के बाद आरोपियों की व्यक्तिगत और सामान की तलाशी के दौरान 4.79 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने बताया कि हैरत की बात ये है की दोनों यात्रियों ने अपने जैकेट में मादक पदार्थ छिपा रखा था.जिसके बाद शक पुख्ता होते ही दोनों को हिरासत में लिया जा चुका है औऱआगे कार्यवाही जारी है. (सोर्स-भाषा)