जयपुर: ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए राहत की खबर है. केन्द्रीयकृत व्यवस्था के तहत ब्लैक फंगस के 13350 एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन राज्य सरकार के लिए अलॉट हुए. इनमें से 1000 इंजेक्शनों की खेप को राज्य सरकार ने चार्टर विमान से मुम्बई से मंगवाया है. मरीजों को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ये क्विक डिसीजन लिया. ये इंजेक्शन आज शाम साढ़े पांच बजे मुम्बई से जयपुर पहुंचे.
RMSCL के MD आलोक रंजन ने एयरपोर्ट पर किया रिसीव:
जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी आलोक रंजन और संयुक्त वित्त सचिव टीना डाबी ने इंजेक्शनों की खेप को रिसीव किया. इसके बाद इन्हें एयरपोर्ट से आरएमएससीएल के स्टोर भिजवाया गया. यहां से अलग-अलग अस्पतालाें की मांग के मुताबिक उन्हें भिजवाया जा रहा है.
20 हजार पोसोकाेनाजॉल भी खरीद रही राज्य सरकार:
आलोक रंजन ने बताया कि 1350 इंजेक्शन हमें पहले मिल चुके हैं. कैडिला कंपनी के 3000 इंजेक्शन रात 9 बजे तक मिल जाएंगे. इसके अलावा 9000 इंजेक्शन माइलिन कंपनी द्वारा कल तक भिजवाए जाएंगे. वहीं दूसरे इंजेक्शन पोसोकोनाजॉल के 20 हजार इंजेक्शन खरीद के लिए भी ऑर्डर जारी कर दिया है, जो कि अगले 3 दिन में मिल सकते हैं.
...फर्स्ट इंडिया के लिए काशीराम चौधरी की रिपोर्ट