नई दिल्ली: सदन में हंगामा पर करने पर राज्यसभा से 12 सांसद निलंबित किए गए. पूरे शीतकालीन सत्र से 12 राज्यसभा सांसद निलंबित किए. सदन में हंगामा करने पर कार्रवाई की गई. कांग्रेस,टीएमसी और शिवसेना के 12 राज्यसभा सांसद निलंबित हुए है.
राज्यसभा से 12 सांसद निलंबित किए गए
— First India News (@1stIndiaNews) November 29, 2021
पूरे शीतकालीन सत्र से निलंबित किए 12 राज्यसभा सांसद, सदन में हंगामा करने पर की गई कार्रवाई, कांग्रेस,टीएमसी और शिवसेना के 12 राज्यसभा सांसद निलंबित...#RajyaSabha @INCIndia @AITCofficial @ShivSena @sansad_tv @MVenkaiahNaidu pic.twitter.com/qDb08g2Ut5
कांग्रेस के 6,टीएमसी के 2,शिवसेना के 2 सांसद सस्पेंड हुए. CPI,CPM के 1-1 सांसद निलंबित किए गए. सांसद ई करीम, फूलो देवी नेताम,छाया वर्मा , सांसद रिपुन बोरा,बिनॉय बिस्वाम,राजमणि पटेल, सांसद डोला सेन,शांता छेत्री,सैयद नासिर हुसैन,प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद अनिल देसाई और अखिलेश प्रताप सिंह सस्पेंड किए गए.
इससे पहले तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला बिल राज्यसभा से भी पास हो गया. कृषि कानूनों की वापसी का बिल राज्यसभा में पेश हुआ.शीतकालीन सत्र की हंंगामेदार शुरुआत, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई.