Himachal Pradesh के हमीरपुर में 1,35,700 बच्चों को कृमिनाशक दवा की खुराक दी जाएगी

हमीरपुर: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत सोमवार को यहां करीब 1.35 लाख बच्चों को कृमिनाशक दवा की खुराक दी जाएगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के. अग्निहोत्री ने शनिवार को यहां कहा कि इस अभियान के तहत झुग्गियों में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

 

अधिकारी ने कहा कि 21 नवंबर के कृमिनाशक अभियान में खुराक नहीं ले पाने वाले बच्चों को 25 नवंबर को इस दवा की खुराक दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कृमिनाशक दवा की खुराक देने के लिए कई दलों का गठन किया गया है. यह खुराक एक साल के बच्चे से लेकर 19 साल तक के किशोरों को दी जाएगी. अग्निहोत्री ने कहा कि कृमि से प्रभावित बच्चों को कुपोषण और एनीमिया (शरीर में रक्त की कमी) जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सोर्स-भाषा