जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की कोविड से मौत हो गई है.
बीकानेर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर में 2-2 मरीजों की मौत हुई है तो वहीं अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, कोटा, टोंक और उदयपुर में एक- एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. जबकि पूरे प्रदेश में 14,112 नए केस सामने आये है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 3, 666नए केस सामने आए है. हालांकि इस दरमियान 9, 884 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 93 हजार के पार हो गया है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 93 हजार पार
— First India News (@1stIndiaNews) January 23, 2022
राजस्थान में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, 24 घंटे में 19 लोगों की कोविड से मौत, 14112 नए केस, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर में 2-2 मौत....#Jaipur #CoronaUpdate #Rajasthan @ml_vikas @plmeenaINC pic.twitter.com/x6EmnL9EM4
आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना की दोगुनी से अधिक रफ्तार है. प्रदेश में जनवरी में कोरोना की तस्वीर खौफनाक होती जा रही है. एक जनवरी को 1247 एक्टिव केस मिले थे, जो आज 93, 442हो गए हैं.