उदयपुर: राजस्थान विद्यापीठ का 14वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. 14वां दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्ज्वलन के साथ आगाज हुआ. इस मौके पर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के चैनल हैड जगदीश चंद्र को बड़ा सम्मान मिला. चैनल हैड जगदीश चंद्र को D.Litt की उपाधि से नवाजा गया.
पत्रकारिता में अतुलनीय योगदान को लेकर उपाधि दी गई. यह दीक्षांत समारोह कुलपति प्रो. सारंग देवोत की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा हैं. पटना, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति ए.पी. साही, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला,संत डॉ. वल्लभदास स्वामी, कुलाधिपति प्रो. बलवंत राय जॉनी, कुलप्रमुख बीएल गुर्जर भी मौजूद रहें.
समारोह में 48 पीएचडी उपाधि, 80 गोल्ड मेडल का वितरण किेया गया. इससे पहले चैनल हेड जगदीश चंद्र उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर प्रबुद्धजनों ने स्वागत किया.