भीलवाड़ा: जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु इकाई में पेट दर्द से भर्ती हुई एक 15 साल की कुंवारी बालिका ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया. प्रसव के बाद माँ बेटी दोनों स्वस्थ है. वहीं बाल कल्याण समिति ने मामले में पुलिस को अवगत करवाया है. बालिका ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात बतायी है.
गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया:
महिला एंव बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ. सुमन त्रिवेदी ने कहा कि बालिका को उसकी बहन ने पेट दर्द होने के कारण यहां पर भर्ती करवाया. जहां बालिका ने चिकित्सक को बताया कि वह गर्भ से है. उसके कुछ समय बाद ही उसने एक बालिका को जन्म दिया. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में हमें अवगत करवाया. जब हमने बालिका से बात की तो सामने आया कि उसी के गांव में रहने वाले एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस पर हमने सम्बन्धित थाने में जीरो रिपोर्ट तैयार करके भेजी है. वहीं वहीं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण गौड़ ने कहा कि बालिका और उसकी बच्ची की तबियत स्वस्थ है.