जयपुरः राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बुधवार को भी कमी आने से प्रशासन की थोड़ी चिंता कम हुई हैं. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामलों में कमी हुई है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,815 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि मौतों के आंकड़ों में स्थिरता बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान में 155 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं.
जयपुर 3,301 में और जोधपुर में 1,401 नए मामलेः
ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को16,815 नए मामले सामने आए हैं. इनमें जयपुर में 3301, उदयपुर में 1452, जोधपुर में 1401, अलवर में 901, गंगानगर में 836, कोटा में 678, बीकानेर में 609, हनुमानगढ़ में 602, सीकर में 561, चूरू में 529 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. प्रदेश में अभी 1,96,683 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है.
जयपुर में सर्वाधिक 34 मरीजों की मौतः
वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 155 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 5,021 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 17,022 और मरीज ठीक हुए है.