यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर में हुए हमले में 17 लोगों की मौत

कीव: यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर में बीती राहत एक अपार्टमेंट पर हुए रूसी हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. शहर के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 

नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तेव ने कहा कि बीती रात शहर पर रॉकेट हमले किए गए, जिसमें कम से कम पांच मकान नष्ट हो गए और लगभग 40 अन्य को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन की सेना ने भी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें दर्जनों लोग हताहत हुए हैं. इससे पहले शनिवार को क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस से जोड़ने वाले एक पुल पर विस्फोट हुआ था, जिसके कारण पुल आंशिक रूप से ढह गया था. रूस इसी पुल के रास्ते दक्षिणी यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य साजो-सामान भेजता है.

हाल के हफ्तों में जापोरिज्जिया को गई बार निशाना बनाया गया है. यह यूक्रेन के नियंत्रण वाले एक क्षेत्र में आता है, जिस पर रूस ने पिछले सप्ताह कब्जा कर लिया था. इस क्षेत्र का एक हिस्सा फिलहाल रूस के कब्जे में है. यहीं पर जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है, जिसे यूरोप का सबसे बड़ा ऊर्जा संयंत्र कहा जाता है. सोर्स- भाषा