जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोन वायरस का महाविस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 185 नए केस सामने आए है. सर्वाधिक 23 केस अकेले मानसरोवर में सामने आए है. मालवीय नगर 16, वैशाली नगर में 19, लालकोठी 13 केस सामने आये है. कमोबेश जयपुर के हर इलाके में कोरोना के केस मिले है.
जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट !
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2021
पिछले 24 घंटे में सामने आए 185 नए केस, सर्वाधिक 23 केस अकेले मानसरोवर में आए सामने, मालवीय नगर 16, वैशाली नगर में 19, लालकोठी 13 केस...#Jaipur #Corona #CoronaVirus @plmeenaINC @RajGovOfficial @RajCMO @ml_vikas pic.twitter.com/DP3n8aqypT
आपको बता दें कि जयपुर में बुधवार को कोरोना के 91 नए केस सामने आए थे. सर्वाधिक 13 मरीज अकेले जयपुर डिस्ट्रिक जेल में चिह्नित किए थे. जबकि मंगलवार को भी जेल में कोरोना के आठ मरीज मिले थे. इसके अलावा आदर्श नगर में तीन, अजमेर रोड पर आठ पॉजिटिव मिले है.
जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट !, पिछले 24 घंटे में सामने आए 185 नए केस#Jaipur #CoronaVirus #Corona @plmeenaINC @RajGovOfficial @RajCMO @ml_vikas pic.twitter.com/OVFNgytDRY
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2021
आमेर में दो, बनीपार्क में तीन, चाकसू में दो, चांदपोल में एक पॉजिटिव, सी-स्कीम में दो, गांधी नगर में एक, गंगापोल में दो, गोपालपुरा में दो पॉजिटिव, जवाहर नगर में दो, लालकोठी में आठ, मालवीय नगर में दो, मानसरोवर में आठ पॉजिटिव मिले थे. एमआई रोड में एक, मुरलीपुरा में एक, प्रतापनगर में तीन, सांगानेर में पांच पॉजिटिव मिले थे. शास्त्री नगर में दो, सोडाला में 9, सुभाष चौक में दो, तिलक नगर में एक पॉजिटिव मिला था. टोंक फाटक में एक और वैशाली नगर में 7 नए पॉजिटिव केस मिले थे.