जयपुर जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट ! पिछले 24 घंटे में सामने आए 185 नए केस

जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट ! पिछले 24 घंटे में सामने आए 185 नए केस

 जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट ! पिछले 24 घंटे में सामने आए 185 नए केस

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोन वायरस का महाविस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 185 नए केस सामने आए है. सर्वाधिक 23 केस अकेले मानसरोवर में सामने आए है. मालवीय नगर 16, वैशाली नगर में 19, लालकोठी 13 केस सामने आये है. कमोबेश जयपुर के हर इलाके में कोरोना के केस मिले है.

आपको बता दें कि जयपुर में बुधवार को कोरोना के 91 नए केस सामने आए थे. सर्वाधिक 13 मरीज अकेले जयपुर डिस्ट्रिक जेल में चिह्नित किए थे. जबकि मंगलवार को भी जेल में कोरोना के आठ मरीज मिले थे. इसके अलावा आदर्श नगर में तीन, अजमेर रोड पर आठ पॉजिटिव मिले है. 

आमेर में दो, बनीपार्क में तीन, चाकसू में दो, चांदपोल में एक पॉजिटिव, सी-स्कीम में दो, गांधी नगर में एक, गंगापोल में दो, गोपालपुरा में दो पॉजिटिव, जवाहर नगर में दो, लालकोठी में आठ, मालवीय नगर में दो, मानसरोवर में आठ पॉजिटिव मिले थे. एमआई रोड में एक, मुरलीपुरा में एक, प्रतापनगर में तीन, सांगानेर में पांच पॉजिटिव मिले थे. शास्त्री नगर में दो, सोडाला में 9, सुभाष चौक में दो, तिलक नगर में एक पॉजिटिव मिला था. टोंक फाटक में एक और वैशाली नगर में 7 नए पॉजिटिव केस मिले थे.

और पढ़ें