जोधपुर: पूर्व जिले की थाना मण्डोर पुलिस ने किशोर बाग लालसागर स्थित महाराजा भैरों सिंह की 10400 वर्ग गज भूमि हड़पने की नीयत से कूटरचित वसीयतनामा बनाने के मामले में 13 वर्षों से फरार चल रहे दो आरोपितों को गुजरात व बाड़मेर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि मूलतः जिला धार मध्यप्रदेश हाल किशोर बाग जोधपुर निवासी परिवादी भानुप्रताप सिंह पुत्र देवी सिंह ने 15 अप्रेल,2008 को थाने पर न्यायालय के आदेशानुसार प्रकरण पंजिबद्ध करवाया कि हवन कंवर व अन्य सहयोगी अभियुक्तगणों ने कुटरचना कर उनकी किशोर बाग लालसागर स्थित भूमि बेमाप 10400 वर्गगज जो महाराजा भैरोसिंह की थी को हडपने के लिए कुटरचित वसीयत नामा तैयार किया गया. इस रिपोर्ट पर प्रकरण प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा था.
लंबे समय से वांछित अभियुक्तों की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व भागचन्द्र मीणा के निर्देशन व एसीपी मण्डोर राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के नेतृत्व में 02 विशेष टीमों का गठन किया गया.
वांछित मुलजिमों की तलाश हेतु गठित दोनों विशेष टीमों द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग लेकर गुजरात के बनास कांटा व बालोतरा बाडमेर पर अलग अलग दबिश दी गयी. एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व वाली पहली टीम ने पांथावाडा जिला बनास काटा गुजरात से आरोपी नारायण सिंह को तथा एएसआई परसाराम की टीम ने बिठुजा बालोतरा बाडमेर से अभियुक्त गंगा सिंह को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया.