मानसून की दस्तक के साथ ही बढ़ी पानी की आवक, चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया बांध के खुले 2 गेट

राशमी(चित्तौड़गढ़): चित्तौड़गढ़ जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही बांधों में पानी की आवक भी बढ़ी है, जिले के राशमी क्षेत्र में स्थित मातृकुंडिया बांध का लेवल मेंटेन करने के लिए बांध के 2 गेट खोले गए है.

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर एसडीएम नीता वसीटा ने मातृकुंडिया बांध पहुंचकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बांध के 2 गेट 10-10 सेंटीमीटर खोले है. 

जल संसाधन विभाग के एक्सईएन सीएल कोली ने बताया बांध में लगातार पानी की आवक होने के चलते बांध के गेट खोलकर बांध का लेवल 468.5 आरएल तक मेंटेन किया जा रहा है. इस दौरान जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ऋषिकेश गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता धीरज बेनीवाल, सुरेश बिजारणिया भी मौके पर मौजूद रहे.