भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. शहर के सुभाष नगर कॉलोनी में गोलीकांड हुआ. गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 से अधिक लोग घायल हो गए. शनिवार देर रात दो पक्षों में विवाद हुआ था.
इस विवाद ने तूल पकड लिया. इसके बाद फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 से अधिक लोग घायल होने की खबर मिली है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद इलाके में पुलिस जाप्ता लगाया गया.
#Bharatpur: शहर के सुभाष नगर कॉलोनी में हुआ गोलीकांड
— First India News (@1stIndiaNews) November 7, 2021
गोली लगने से 2 लोगों की मौत, 3 से अधिक लोग घायल, देर रात दो पक्षों में हुआ था विवाद, RBM अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक, RBM अस्पताल में भारी पुलिस जाप्ता तैनात, घटनास्थल पर भी पहुंची पुलिस...@BharatpurPolice pic.twitter.com/4IqtJkzXkl
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों को इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक RBM अस्पताल पहुंचे. RBM अस्पताल में भारी पुलिस जाप्ता तैनात है. पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंची. गोली कांड के बाद शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.