अनूपगढ़(श्रीगंगानगर): श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ स्थानीय पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त कार्रवाई में 75000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित दो युवकों को पकड़ा है. मंगलवार देर शाम को अनूपगढ़-रायसिंहनगर रोड पर नाकेबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई. थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस द्वारा अनूपगढ़-बांड़ा कलोनी के मध्य नाका लगाकर वाहनों के जांच की जा रही थी.
बेचान सम्बंधी किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नही:
नाकाबंदी के दौरान रायसिंहनगर से अनूपगढ़ की तरफ आ रही एक कार को रुकवा कर, कार की तलाशी ली गई कार में 75000 ट्रामाडोल साल्ट की नशीली प्रतिबंधित गोलियां मिली. थानाधिकारी पुष्पेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि कार में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम अभिषेक दुबे पुत्र हरिनारायण निवासी श्री विजयनगर और अशोक कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी विजयनगर बताया. जिनके पास उक्त गोलियों के परिवहन या बेचान सम्बंधी किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नही मिले. जिस पर कार सहित नशीली गोलियां जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.