पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक मकान से 20 लाख की चोरी करने का मामला सामने आया है. मकान एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर का बताया जा रहा है. वही पर मैनेजर साहब परिवार के साथ हरिद्वारा में कुंभ स्नान पर है. मकान को सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
2.5 लाख कैश सहित 20 लाख के गहने हुए चोरी:
परिवार के साथ हरिद्वार स्नान करने गए प्राइवेट कंपनी के मैनेजर का घर चोरों ने खंगाल दिया. मेन गेट पर ताला न लगा देखकर पास रहने वाले पिता ने बेटे को फोन किया तो चोरी का पता लगा. दोनों कमरों की अलमारी और लॉकर टूटे मिले. अलमारी से 2.5 लाख रुपए कैश समेत 20 लाख रुपए के गहने गायब मिले. पास स्थित मकान के CCTV कैमरे में दो चोर कैद हुए हैं. मैनेजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
19 मार्च को गए थे हरिद्वार कुंभ मेले में स्नान करने:
चांदनी बाग थाने की किशनपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के शिव नगर निवासी सतेंद्र के अनुसार वह एक प्राइवेट कंपनी मैनेजर हैं. वह अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ 19 मार्च को कुंभ मेले में स्नान करने के लिए हरिद्वार गए थे. दो दिन वहीं रुके. उनके पिता कर्मबीर पास ही दूसरे मकान में रहते हैं. वह रविवार को चक्कर लगाने उनके मकान की तरफ आए तो मेन गेट पर ताला नहीं मिली.
बगल में रह रहे पिता ने दी मैनेजर बेटे को सूचना:
पिता ने उन्हें फोन करके पूछा कि तुम ताला नहीं लगाकर गए तो सतेंद्र ने कहा कि वह ताला तो लगाकर गए थे. पिता ने अंदर जाकर देखा तो मेन गेट का टूटा हुआ ताला गमले में मिला. दोनों कमरों की अलमारी के भी ताले टूटे पड़े थे. वह करीब 4 घंटे बाद घर पहुंचे. अलमारी से 2.5 लाख रुपये कैश और करीब 17.5 लाख रुपये कीमत के गहने गायब मिले. कैश और गहनों के साथ चोर तीन बैंक के डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पत्नी की 10वीं की मार्कशीट तक ले गए.
अल सुबह साढ़े तीन बजे मकान में घुसे थे चोर:
सतेंद्र के पास स्थित मकान में CCTV कैमरे लगे हैं. रविवार तड़के 3:25 बजे दो चोर फुटेज में कैद हुए हैं. फुटेज के आधार पर चोर रविवार को अल सुबह साढ़े तीन बजे मैनेजर के घर में दाखिल हुए थे. सतेंद्र ने फुटेज पुलिस को सौंपी है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.