जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके से एक खबर सामने आई है, इस खबर का जब लोगों को पता चला तो सब पूछ रहे है कि आखिर ऐसी क्या गलती थी बेजुबान की ? जी हां कुत्ते को एक नहीं दो नहीं, बल्कि एयर राइफल से 22 छर्रे मारे गए . जिससे कुत्ते की हालत गंभीर बन गई. इस खबर का जब लोगों को पता लगा तो पूछ रहे है आखिर ऐसी क्या गलती थी बेजुबान की?
{embed}
इतना ही नहीं छर्रे लगने की वजह से कुत्ते का शरीर छलनी हो गया. जिसकी वजह से उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान घायल कुत्ते की पांचबत्ती स्थित पशु चिकित्सालय में मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक एनिमल एक्टिविस्ट मरीयम अबू हैदरी ने मामला दर्ज करवाया है. सावंत सिंह राजावत के खिलाफ दर्ज मामला दर्ज करवाया गया है.तुंगा थाना पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही हैं.