मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू के ट्रेलर में उनके कई व्यक्तिगत खुलासे हुए हैं और फिल्म में भी कई पहलू सामने आएंगे। रणबीर कपूर का इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन अभिनय है। फिल्म का पहला गाना 'मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया' 3 जून को रिलीज हो चूका है। म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने फिल्म का दूसरा गाना 'कर हर मैदान फतेह' भी कल रिलीज कर दिया है।
फिल्म के इस गाने में संजय दत्त के स्ट्रगलिंग स्टेज को दिखाया गया है जब वह अपनी नशे की लत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान संजय दत्त ने विदेशों में भीख मांगी और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहे। गाने में सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच की इमोशनल बॉन्डिंग को दिखाया गया है। इस गाने में संजय की माँ नरगिस का भी एक सीन है। साथ ही गाने में संजय दत्त की बहन की भी एक झलक दिखाई गई है।
'कर हर मैदान फतेह' गाने को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है और इसके बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है।